कैसे पायें नो मेकअप लुक 

इन दिनों नो मेकअप लुक काफी ट्रैंड में है. 

नो मेकअप लुक आपको नेचुरल और फ्रेश लुक देता है.

नो मेकअप लुक के लिए आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देने की जरुरत है.

स्किन ग्लो करे इसके लिए रोजाना अपनी स्किन को माश्चराइज करें, मालिश करें और स्किन को धूप से बचायें.

हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगायें.

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल है तो कंसीलर लगायें. इसे केवल आंखों के नीचे ही लगायें.

अपनी आइब्रो पर ब्रश से  आइब्रो जेल लगायें. इससे आपका चेहरा और भी खूबसूरत नजर आएगा.

गालों पर हल्का सा ब्लश लगायें. आंखों पर एक कोट मस्करा लगायें.

होठों पर हल्के कलर की लिपस्टिक लगायें. 

चेहरे के कुछ हिस्से को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें.