किशमिश से कैसे चमकायें अपना चेहरा
अगर आप निखरी हुई स्किन पाना चाहते हैं तो किशमिश के फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रात भर पानी में भिगी हुई किशमिश को अच्छी तरह से मैश कर लें.
मैश करते वक्त किशमिश के बीज निकाल लें ताकि चेहरे पर ये बीज ना चूभे.
इसमें थोड़ा सा शहद डालकर पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर आधे घंटे के लिए लगायें.
थोड़ी देर बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर कुछ देर बाद चेहरा को धो लें.
किशमिश से बना फेस स्क्रब चेहरे की डेड सेल्स रिमूव करेगा.
इससे आपका चेहरा खिल उठेगा.