भारत में चाय पीने की शुरुआत कैसे हुई
भारत के लोग चाय पीने के बहुत शौकीन होते हैं.
मौसम चाहे जैसा भी हो बस चाय पीने का बहाना चाहिए.
आज जानेंगे कि भारत में चाय पीने की शुरुआत कैसे हुई ?
साल 1834 में भारत में चाय पीने की शुरुआत हुई थी.
गर्वनर जनरल लॉर्ड बेंटिक जब भारत आए तो उन्होंने असम में लोगों को चाय की पत्तियों को औषधि के रुप में उबालकर पीते हुए देखा.
फिर बेंटिक ने असम के लोगों को चाय के बारें में जानकारी दी.
इसके बाद से ही भारत में चाय पीने की शुरुआत हुई.
भारत में चाय पीने की शुरुआत को लेकर और भी कहानियां प्रचलित हैं.
चाय का अविष्कार ब्रिटेन नहीं बल्कि चीन में हुआ था.