कभी इलाज में इस्तेमाल होने वाली Ponds कैसे बनी फेयरनेस क्रीम

आज भी Ponds भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीम है.

साल 1947 से भारत में Ponds के प्रोडेक्ट्स बिक रहे हैं. इसके बाद साल 1986 में यूनिलीवर ने इसका अधिग्रहण ले लिया था.

सबसे पहले अमेरिका में थेरॉन टी पॉन्ड नाम के वैज्ञानिक ने Ponds क्रीम को दवा के रुप में बनाया था.

Ponds ने साल 1886 से Ponds हीलिंग नाम से विज्ञापन आना शुरु हुआ और ये 1910 तक जारी रहा.

इसके बाद उन्होंने विच हेजल से औषीधीय चाय निकालकर छोटे घावों और दूसरी बीमारियों का इलाज करना सीखा.

20वीं सदी में Ponds केोकोल्ड क्रीम और वैनिशिंग क्रीम ने चेहरे की देखभाल  के सेगमेंट में एंट्री की और ये मेकअप का सामान बेचने वाली कंपनी बन गई.

Ponds ने साल 1886 में पॉन्ड्स अर्क और 1914 में पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम और वैनेशिंग क्रीम की शुरुआत की जो मेकअप की दुनिया में  आइकॉन बन गई.

Ponds की पेरेंट कंपनी यूनिलीवर है और इसका मुख्यालय लंदन में स्थित है.