कितने रुपये में महाकुंभ होकर आ सकते हैं आप

महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा मेला है

लाखों श्रद्धालु दूर- दूर से इस मेले में आते हैं

कई लोग अपनी सुविधा के अनुसार मेले में आना पसंद करते हैं

आइए आपको बताते हैं कि कितने रुपए में महाकुंभ होकर आ सकते हैं आप

महाकुंभ यात्रा के लिए बजट बनाते समय यात्रा पर जानें का साधन बजट अनुसार ही चुनें

आमतौर पर एक दिन के लिए महाकुंभ में जाने का यात्रा का खर्च 500 से 2000 होता है

 महाकुंभ में ठहरने का खर्च 200 से 500 रुपये होता है

इसके अलावा मेले में खाने का खर्च 200 से 500 रुपये होता है

दर्शन और अन्य खर्च मिलाकर एक दिन में आपको 1000 से 3500 की जरूरत पड़ सकती है