राखी बांधते वक्त कितनी गांठे लगाना होता है शुभ
इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा.
राखी बांधते वक्त कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है.
राखी बांधने से पहले थाली को अच्छी तरह से सजा लेें.
भाई को तिलक लगायें और फिर दाहिने हाथ में राखी बांधे.
राखी में सिर्फ तीन गांठे ही बांधे.
राखी की इन तीन गांठों का संबंध ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है.
आरती उतारते हुए भाई की लंबी उम्र, खुशी और उन्नति की कामना करें.