ड्राइवरलेस मेट्रो कैसे चलती और रुकती है
भारत के कई बड़े शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है.
राजधानी दिल्ली में मेट्रो की कई लाइनों पर ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन होता है.
क्या आप जानते हैं ड्राइवरलेस मेट्रो कैसे चलती और रुकती है
ड्राइवरलेस मेट्रो में ड्राइवर का केबिन नहीं होता है.
ये मेट्रो नियंत्रण सिग्नलिंग टेक्नोलॉजी से चलाई जाती है.
इस दौरान ट्रेनों के उपकरणों की निगरानी रियल टाइम में होती है.
ड्राइवरलेस मेट्रो तकनीक का पैरामीटर होता है जो ग्रेड्स ऑफ ओटोमेशन कहलाता है.
ड्राइवरलेस मेट्रो पूरे तरीके से ऑटोमेटेड होती है.
इसकी सुरक्षा के लिए हर जगह कैमरे और आलर्म सिस्टम लगा होता है.
ड्राइवरलेस मेट्रो ऑपरेशन मोड के जरिए बिना ड्राइवर के चलती है.