लोहड़ी के मौके पर कई सारे लोगों के घरों में बड़ा सेलिब्रेशन होता है, अगर घर में नई शादी होती है, तो उसका सेलिब्रेशन अलग से किया जाता है।
अगर आपको भी कुछ अलग ट्राई करना है, तो इसके लिए आप हिमांशी खुराना के इन सूट लुक को लोहड़ी पर ट्राई कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।
हिमांशी खुराना का ऑरेंज सूट लुक
सुंदर दिखने के लिए आप हिमांशी खुराना के इस सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा।
हिमांशी खुराना का हैवी अनारकली सूट
शादी के बाद पहली बार लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो हिमांशी खुराना के इससूट को स्टाइल कर सकती हैं।
हिमांशी खुराना के प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट
इसमें उन्होंने प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट को स्टाइल किया है, इसमें दो कलर का एक साथ काम किया गया है।