यहां फॉस्फोरेसेंट और बायोल्यूमिनसेंट नामक केमिकल की मौजूदगी है, जिसकी वजह से समुद्र अंधेरे में चमचमाता नजर आता है. ऐसा लगता है जैसे समुद्र के किनारों पर लाइट जल रही हो.
कुछ समुद्री जीवों में भी ये केमिकल होता है, जिसकी वजह से वे रात में चमक उत्पन्न करते हैं.
यही पदार्थ रात के वक्त स्टार्स की तरह दिखाई देते हैं. यह नीला जादू इतना खूबसूरत नजारा होता है कि आपको जन्नत से कम नहीं लगेगा.