सर्दियों में लंबे वक्त तक बालों में हेयर कलर टिका रहेगा इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे

सर्दियों में हेयर कलर करने वालों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है

एक तो ज्यादा ठंड के कारण ज्लदी बालों में हेयर कलर नहीं कर पाते हैं। दूसरा कि बालों का कलर बहुत जल्दी हटने लगता है

आज हम आपको कुछ टिप्स बतायेंगे जिससे जल्दी आपके बालों का कलर नहीं जायेगा

गर्म पानी से बालों को वॉश ना करें

गर्म पानी से बालों को वॉश ना करें

कलर किए हुए बालों को वॉश करने के लिए सिर्फ नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी बालों में बिल्कुल भी न डालें वरना बालों का कलर बदल जाएगा।

72 घंटे तक न करें शैंपू

हेयर कलर करवाने के बाद आपको पूरे 72 घंटे तक यानी 3 दिन तक शैंपू नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बालों पर कलर ज्यादा समय तक रहता है।

सही शैंपू का इस्तेमाल करें

सही शैंपू का इस्तेमाल करें

बालों में कलर लगाने के बाद नॉर्मल शैंपू यूज करने की बजाए सल्फेट फ्री शैंपू यूज करें या फिर वैसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो खासतौर पर कलर्ड बालों के लिए बनाए गए हों।

बालों को करें प्रोटेक्ट

बालों को करें प्रोटेक्ट

सर्दियों में चलने वाली हवा की वजह से बाल सबसे ज्यादा डैमेज होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप बालों को ढककर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके बाल खराब नहीं होंगे