सरकार की LIC बीमा सखी स्कीम महिलाओं को पसंद रही है, इसके लिए एक महीने 50 हजार रेजिस्ट्रेशन आए हैं, इसके तहत महिलाओं को हर महीने 7000 तक की सैलरी और कमीशन मिलती है।
LIC ने बुधवार को बयान में कहा कि योजना शुरू होने के एक माह पूरे होने के बाद बीमा सखी के लिए कुल पंजीकरण आंकड़ा 52,511 पर पहुंच गया है।
इनमें से 27,695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं और 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि LIC उचित कौशल के साथ महिलाओं को तैयार कर और उन्हें डिजिटल उपकरणों के साथ सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत कर रही है।
हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए प्रत्येक बीमा सखी को पहले वर्ष में 7,000 रुपये, दूसरे वर्ष में 6,000 रुपये प्रति माह और तीसरे वर्ष में 5,000 रुपये प्रति माह का मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।
LIC का लक्ष्य अगले तीन साल में दो लाख बीमा सखियों को नियुक्त करना है, दसवीं की शिक्षा पूरी कर चुकी 18 से 70 वर्ष आयु की महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र हैं।