इस नदी में पाया जाता है सोना

भारत में बहुत सारी नदियां हैं.

क्या आप ऐसी नदी के बारें में जानते हैं जिसमें सोना मिलता है ? 

भारत में स्वर्णरेखा नदी में सोना पाया जाता है.

स्वर्णरेखा नदी झारखंड में बहती है.

इस नदी में कई सालों से आदिवासी रेत छानकर सोना निकालते हैं.

इस नदी की गिनती उन नदियों में की जाती है जिसमें सबसे ज्यादा सोना निकलता है.

झारखंड के साथ-साथ स्वर्णरेखा नदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा से होकर निकलती है.

यही नदी झारखंड के आदिवासी लोगों की आय का स्त्रोत है.