ट्रेन में वीडियो बना रही थी लड़कियां पर सबकी नजर सफेद टी शर्ट वाली पर

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का भूत लोगों पर चढ़ा हुआ है। ट्रेन हो या बस कहीं भी रील्स बनाने लग जाते हैं। 

इस बार लड़कियों का पूरा ग्रुप कोच में तहलका मचाए हुए हैं। वह ना सिर्फ कोच में डांस कर रही है बल्कि करतब भी दिखा रही हैं।

वीडियो X हैंडल @desimojito से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - इन छपरियों को देखकर उस लड़की के एक्सप्रेशन्स।

इस वीडियो को अब तक 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 

इनके पास ही बैठी एक लड़की इनका डांस देखकर ऐसा मुंह बनाती है कि इंटरनेट के तमाम यूजर्स बोल रहे हैं कि अधिकतर यात्रियों का यही हाल होगा।