चम्मच का इस्तेमाल हम खाना खाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप चम्मच से अपनी स्किन की देखभाल भी कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे ये क्या मज़ाक है? तो हम आपको बता दें यह कोई मज़ाक नहीं है।
अगर आपके पास स्किन को मसाज करने वाला कोई टूल नहीं है तो इसके लिए आप चम्मच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चम्मच से मसाज कर आप झाई झुर्रियों के अलावा स्किन से जुड़ी और भी कई समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
चम्मच का इस्तेमाल चेहरे की मालिश करने के लिए किया जाता है। यह चेहरे को डी-पफ करने और मालिश करने का एक शानदार तरीका है। ऐसा करने से लंबे समय तक एक दमदार और स्वस्थ चेहरा पाया जा सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं आप चम्मच से अपने स्किन की केयर कैसे करें?
स्पून फेशियल : स्पून फेशियल के लिए चम्मच को दिनभर फ्रीज़र में रखें और रात को सोने से पहले उस चम्मच से अपने स्किन का मसाज करें। इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और स्किन संबंधी हर समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ ग्लोइंग स्किन भी मिलती है।
इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह धोएं, ताकि चेहरे की गंदगी निकल जाएं। अब इसके बाद अपने चेहरे पर लाइटवेट नाइट सीरम या मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि मसाज करते समय स्मूथ बेस मिले।
अब उसके बाद फ्रीज़र में रखे चम्मच को नारियल तेल में डुबोएं और फिर उसकी बैक साइड से अपनी स्किन का मसाज करें। चम्मच की बैक साइड से स्किन पर हल्का प्रेशर देते हुए मसाज करें। स्पून को चिन से ऊपर लेते हुए गाल, नाक फिर फॉरेहडे तक मसाज करें।
इसके साथ ही आप स्पून से गर्दन का भी मसाज करें। इस प्रक्रिया को कम से कम 10 से 15 मिनट तक करें। बीच-बीच में स्पून को नारियल तेल में डुबाते रहे।
वहीँ आंखों क मसाज करने के लिए आप चम्मच को ठंडे पानी में दो मिनट तक डुबोकर रखें और फिर बैक साइड से आंखों पर रखकर उसे हल्के से दबाएं। कम से कम 2 मिनट तक ऐसे ही रखें और दोबारा पानी में डुबोकर इसे 2 से 3 बार दोहराएं।
स्पून मसाज आपके चेहरे की टाइटनिंग कर सकता है। कोशिश करें कि एंटी-रिंकल क्रीम या तेल लगाकार चेहरे की चम्मच से मालिश करें। इस तरह चम्मच मालिश आपके चेहरे को रिंकल-फ्री करने में मदद कर सकता है। वहीं नियमित रूप से चम्मच मालिश त्वचा को दृढ़ और कोमल बनाए रखता है।
अगर चेहरे पर एक्ने है, तो स्पून मसाज काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आपकी आंखों के नीचे पफ बनते हैं तो भी चम्मच से मसाज करना फायदेमंद होगा। ऐसा करने से फेस पर दबाव बनता है और गर्माहट आती है। इस तरह से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे त्वचा स्वस्थ बनी रहती है।