किस देश से भारत आया था बेर 

मीठा-मीठा बेर खाने में बहुत टेस्टी लगता है. 

बेर का इतिहास चार हजार साल से भी अधिक पुराना है. दुनिया में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है. 

चीन में बेर को चीनी खजूर कहा जाता है. 

बेर की उत्पत्ति चीन में हुई थी. चीन की येलो रिवर के किनारे पर बेर की उत्पत्ति हुई थी. यहीं से बेर पूरी दुनिया में पहुंचा.

बेर दुनिया का सबसे पुराना फल है. 

दुनिया के 48 देशों में बेर पाया जाता है.

बेर चीन से भारत तक पहुंचा. 

बेर में विटामिन ए, सी और  कैरोटिन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.