शादीशुदा जिदंगी को हंसी- खुशी गुजारने का फार्मुला

कई बार शादी के 15-20 सालों के बाद भी अलगाव की खबर आने से मन दुखी हो जाता है। 

अरेंज मैरिज ही नहीं लव मैरिज में भी ऐसी समस्यायें देखने को मिल रही है। 

कई कपल ऐसे हैं जो बुढ़ापे में भी साथ निभा रहे हैं। 

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बस तीन चीजों की जरुरत होती है। 

कमिटमेंट

अक्सर कमिटमेंट की कमी के कारण रिश्ते में दरार और दूरी आती है। अगर आपने किसी से शादी की है, जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया है, तो इसे निभाएं भी।

कम्युनिकेशन

लड़ाई-झगड़ा कपल में होना आम बात है लेकिन ये झगड़ा इतना भी नहीं बढ़ना चाहिए कि बात परिवार तक पहुंच जायें। आपस में कम्युनिकेशन कर झगड़े को निपटाना चाहिए। 

कॉम्प्रोमाइज

रिश्ते में महिलाओं से ही समझौते की अपेक्षा की जाती है। ये गलत है दोनों ही ओर स समझौता होना चाहिए तभी रिश्ता सही से ललता है। शादी के बाद आने वाली जिम्मेदारियों को बांटकर चलें