दुनिया में पहली बार भगवद् गीता पर होगा मास्टर्स कोर्स

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने भारतीय संस्कृति को आने वाली युवा पीढ़ी में बनाए रखने के लिए पहली बार भगवद्गीता पर मास्टर्स कोर्स को लॉन्च किया गया है.

बता दें कि इससे पहले भारत के अतिरिक्त अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की यूनिवर्सिटी में भगवद्गीता के कोर्स और डिप्लोमा हो रहे थे.

अभी इस कोर्स को हिंदी भाषा में शुरु किया जा रहा है. बाद में इसे अंग्रेजी भाषा में भी शुरु किया जा सकता है.

इग्नू के एमए भगवद्गीता कोर्स की शुरुआत इसी साल के जुलाई 2024 सेशन से ओडीएल मोड में होगी.

कम से कम ये कोर्स 2 साल का और अधिकतम 4 साल का होने वाला है.

एमए भगवद्गीता कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी भी फील्ड में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

भगवद्गीता कोर्स करने के लिए आपको 12,600 रुपए फीस लगेगी. इस कोर्स में स्टडी मैटेरियल डिजिटल और प्रिंट दोनों तरह के उपलब्ध होंगे.

भगवद्गीता कोर्स को देवेश कुमार मिश्र ने विकसित और डिजाइन किया है. आप इग्नू की ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन कर सकते हैं.