स्किन के ग्लो को कायम रखने के लिए अपनाये ये टिप्स 

बदलते मौसम का असर हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन पर भी पड़ने लगता है.

स्किन में नमी और ऑयल का लेवल असंतुलित होने की वजह से   पिपंल और ब्रेकआउट्स की समस्या होने लगती है.

बदलते मौसम में स्किन की अधिक देखभाल की बहुत जरुरत होती है.

कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी स्किन हमेशा ग्लो करेगी और स्वस्थ रहेगी.

चेहरे को दिन मे दो बार फेश वॉश से जरुर साफ करें. खासतौर पर रात को सोने से पहले फेशवॉश करना ना भूलें.

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब करना बहुत जरुरी है.

अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस मास्क का चयन करें. 

स्किन के ओपन पोर्स को कम करने के लिए गुलाब जल या खीरे के रस  से बने टोनर का इस्तेमाल करें.

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अच्छी डाइट, 7-8 घंटे की नींद और उचित मात्रा में पानी पीना बहुत जरुरी है.