दीया जलाते वक्त इन नियमों का करें पालन

पूजा करते वक्त दीया जलाना बहुत शुभ होता है.

दीया जलाने से घर की निगेटिविटी दूर होती है.

बिना दीया जलाये पूजा अधूरी मानी जाती है. 

दीया जलाने से घर में सुख और समृद्धि आती है.

दीया जलाते समय कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है.

खंडित दीया कभी ना जलायें. खंडित दीया जलाने से जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है.

शाम को घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाना शुभ माना जाता है.

पूजा करते वक्त दीया को अपनी बाईं ओर रखें. अगर तेल का दीया जला रहे हैं तो इसे अपनी दाईं ओर रखना चाहिए.

दीये को पूर्व दिशा में जलाना शुभ होता है. वहीं दीये को दक्षिण दिशा में जलाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो मां दुर्गा के समक्ष रोज घी का दीया जलायें.