पहले करवाचौथ पर पहनें सोनारिका के ये स्टाइलिश सूट और साड़ी,देखती रह जाएंगी पड़ोसन

 

अगर आपका भी शादी के बाद पहला करवाचौथ है तो आप एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया की ये खूबसूरत साड़ी  और सूट से आइडिया ले सकती हैं।

 

सोनारिका ने रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है. साथ ही हैवी ज्वेलरी, मेकअप और हैवी रेड दुपट्टे से इस लुक को कंप्लीट किया है.

 

एक्ट्रेस ने मैरून कलर में हैवी अनारकली सूट कैरी किया है. करवा चौथ पर आप एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिए कर सकती हैं.

 

इस गोल्डन कलर के सीक्वेंस वर्क लहंगे में सोनारिका बहुत सुंदर नजर आ रही हैं. अगर आप लंहगा पहनना चाह रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

 

इस रेड गरारा सूट में सोनारिका के चेहरे से नजरे हटाना बेहद मुश्किल है. गोल्डन बॉर्डर वाले इस प्रिंटेड सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया.

 

एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ए-लाइन कट सूट वियर किया है. जिस पर गोटा पट्टी वर्क हो हुआ है. स्टाइलिश लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.