भारत के इस मंदिर में चढ़ाया जाता है चूहों का झूठा प्रसाद
आज हम आपको राजस्थान के उस मंदिर के बारें में बताने जा रहे हैं जो चूहों से जुड़ा हुआ है
बीकानेर में स्थित इस मंदिर का नाम करणी माता मंदिर है
इस मंदिर की खासियत है कि यहां 20 हजार से भी ज्यादा चूहे रहते हैं और इन्हें पूजा के बाद भोग लगाया जाता है
मंदिर में चूहों का दर्शन करना शुभ माना जाता है
करणी माता मंदिर का निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने 20 वी शताब्दी में करवाया था
इस मंदिर का मुख्य दरवाजा चांदी से बना है और करणी माता के लिए सोने का छत्र बना हुआ है
चांदी की बड़ी परतों में यहां चूहों को भोग लगाया जाता है
मंदिर में आए भक्तों को चूहों का झूठा प्रसाद दिया जाता है
इन चूहों को करणी माता के पुत्रों का अवतार माना जाता है