डिलीवरी के बाद हर मां को जरुर करना चाहिए ये एक्सरसाइज

डिलीवरी के बाद बहुत सी महिलाओं का वजन बहुत बढ़ जाता है 

साथ ही कुछ महिलाओं में सुस्ती और थकान जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं

शरीर को फिट रखने के लिए डिलीवरी के कुछ महीनों के बाद एक्सरसाइज करना शुरु कर देना चाहिए 

डिलीवरी के 4 महीने बाद आप क्वार्डअपल आर्म लिफ्ट कर सकती हैं. समें घुटनों के बल पर बैठकर अपने दोनों हाथों को आगे रखना है. शरीर के हिस्से को ऊपर की ओर खींचना है 

क्वार्डअपल आर्म लिफ्ट

डिलीवरी के बाद ये एक्सरसाइज करना बहुत फायदेमंद होती है. इसे करने के लिए आपको हाथ के बल पर लेटना है और दोनों पैरों को पीछे की ओर मोड़कर रखना है. एक हाथ को कमर पर रखें और कोहनी के बल थोड़ा उपर की ओर उठें

नी बेंट साइड प्लैंक

नीलिंग स्क्वैट्स करने से शारीरिक क्षमता बढ़ती है साथ ही शरीर में लचीलापन भी आता है. इस एक्सरसाइज को करने से पेट और जांघों की मांसपेशियां एक्टिव और मजबूत होती हैं

नीलिंग स्क्वैट्स

सीटेड मार्चिंग एक्सरसाइज करने से शारीरिक क्षमता में भी इजाफा होता है और वजन भी घटता है 

सीटेड मार्चिंग