एसबीआई ने दो नई स्कीम्स लॉन्च की है, एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट की है, जिसका नाम हर घर लखपति है, दूसरी स्कीम का नाम एसबीआई पैट्रंस है।
सीनियर सिटीजंस को ध्यान रखते हुए डिजाइन की गई है, ये एक एफडी स्कीम है, आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों स्कीम क्या खास बातें हैं।
वहीं दूसरी ओर SBI ने चुनिंदा सीनियर सिटीजंस के लिए ‘SBI पैट्रंस’ भी लॉन्च की है, यह 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजंस के लिए बनाई गई।
‘एसबीआई पैट्रंस’ मौजूदा और नए दोनों एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है।
सीनियर सिटीजंस के लिए SBI की FD स्कीम्स
SBI ने अपने ग्राहकों को हाई एफडी रेट्स ऑफर करते हुए दूसरी डिपॉजिट स्कीम्स शुरू की हुई हैं।
SBI 444 दिनों की एफडी योजना सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है, योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।
SBI आरडी अकाउंट की क्या है विशेषता?
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, कोई व्यक्ति न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 120 महीने की अवधि के लिए एसबीआई आरडी अकाउंट खोल सकता है।
एसबीआई में आरडी अकाउंट न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह जमा राशि पर खोला जा सकता है, आरडी अकाउंट्स में देरी से भुगतान पर जुर्माना लगाया जाता है।