यहां लोग क्यों तेजी से खोद रहे हैं कब्र

अफ्रीका के देश सिएरा लियोन में राष्ट्रीय आपातकाल की वजह काफी हैरान कर देने वाली है

यहां नशेड़ी दिन-रात कब्र खोद रहे हैं.

ये मामले इतने बढ़ चुके हैं कि सरकार को इन्हें भयावह बताते हुए राष्ट्रीय आपातकाल तक घोषित करना पड़ गया है.

यहां नशेड़ी लोग अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए यहां से हड्डियां निकाल रहे हैं. जिसका संबंध ड्रग्स से है

यहां जो अलग ही तरह का ड्रग बनाया जा रहा है उसमें इंसान की हड्डियां पीसकर डाली जा रही हैं.

इस ड्रग का नाम कुुश है. जिसमें कई तरह की जहरीली चीजें मिलाई जाती हैं. इसमें इंसान की हड्डियां भी शामिल हैं.

सिएरा लियोन में नशीले पदार्थों का सेवन काफी लंबे समय से हो रहा है. हालांकि ये चर्चा में 6 साल पहले आया था. इस ड्रग का असर काफी लंबेे समय तक रहता है.

अच्छे खासे दामों पर बिकने वाली इस ड्रग को बनाने के लिए अब कब्रिस्तानों तक को नहीं छोड़ा जा रहा है.