एलन मस्क की बड़ी तैयारी, Paytm की तरह X से भी कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क और उनकी कंपनी X हमेशा ही खबरों में रहते हैं, मस्क और उनकी टीम X प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं।

कंपनी के CEO ने दी जानकारी

लिंडा ने नए साल के मौके पर एक पोस्ट की, उन्होंने बताया कि साल 2024 में X ने दुनिया को बदलने का काम किया है, साल 2025 में यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को कई और नई सुविधाएं देने के लिए तैयार है।

 इनमें ‘X TV’, ‘X Money’, ‘Grok’ और भी बहुत कुछ शामिल हो सकता है, अब आप X प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ पोस्ट करने के लिए नहीं, बल्कि टीवी देखने और पैसे भेजने के लिए भी कर सकेंगे। 

AI का भी होगा इस्तेमाल मौजूदा समय में जैसे आप Paytm, PhonePe, या Google Pay जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर पैसे भेजते हैं, ठीक वैसे ही X पर भी आप पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

X एक पेमेंट प्लेटफॉर्म बन सकता है, इसमें AI का भी इस्तेमाल हो सकता है, इससे यूजर्स को और भी आसान और स्मार्ट अनुभव मिल सकता है।  

CEO लिंडा ने “Grok” नामक एक एआई तकनीक का जिक्र भी किया, यह AI X प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेटेड हो सकता है।