बिना हीटर रूम को गर्म रखने के आसान उपाय
कमरे में तेज़ रोशनी वाली लाइट जलाने से कमरे का तापमान गर्म होता है.
दरवाज़ों और खिड़कियों पर मोटे और डार्क कलर के पर्दे लगाने से ठंडी हवा घर के अंदर नहीं आ पाती.
फर्श पर कालीन बिछाने से कमरा गर्म रहता है और ठंड कम महसूस होती है.
ग्रीनहाउस की खिड़कियों को गर्म रखने के लिए बबल रैप का इस्तेमाल करें.
सर्दियों में बेड पर कॉटन की जगह वॉर्म बेडशीट का इस्तेमाल करें.
खिड़की-दरवाज़ों के आस-पास की दरारों से ठंडी हवा अंदर आती है, इसलिए इन्हें डोर टेप से भर दें
लाइट्स के साथ कुछ मोमबत्तियां जलाकर भी रखी जा सकती हैं.