Drooling in Sleep : सोते समय मुंह से लार टपकने का कारण जानकर हो जाओगे हैरान
जब हम नींद से सोकर उठते हैं तो कई बार चेहरे पर सफेद रंग का सूखा दाग होता है. यह दाग रात के समय आपके मुंह से निकली हुई लार का होता है.
मुंह से लार बहना बहुत आम बात है, लेकिन कई बार यग किसी गंभीर बीमारी/समस्या का संकेत भी हो सकता है
पेट में गैस/एसिडिटी बनने से शरीर में अधिक लार बनती है.
रात के समय अकेले सोने के डर से भी कुछ लोगों की लार बहती है. नींद में बात करना या फिर चलने की वजह से भी मुंह से लार बहती है.
यदि आपको नाक से संबंधित कोई एलर्जी है तो भी मुंह से लार बहेगी.
जिन लोगों को सांस लेने में या किसी चीज को निगलने में दिक्कत होती है उनके मुंह से भी लार बहने लगती है.
गले में सूजन की वजह से भी लार मुंह से बहने लग जाती है.