क्या पीरियड्स में आचार छूने से हो जाता है खराब जानिए क्या कहता है विज्ञान

हमारे समाज में आज भी ये सुनने को मिलता है कि पीरियड्स में आचार नहीं छूना चाहिए वरना खराब हो जाता है

किचन में काम करने से लेकर सिर नहीं धोना चाहिए, परिवार के साथ एक ही कमरे में नहीं सोना चाहिए इन सब पर मनाही होती है

पीरियड्स में आचार छूना चाहिए या नहीं

माना जाता रहा है कि पीरियड्स के दौरान आचार को हाथ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से माना जाता है कि आचार खराब हो जाता है या सड़ जाता है।

माना जाता है कि पीरियड्स में महिला 'अपवित्र' होती है और इस चलते वह आचार को हाथ लगाती है तो आचार खराब होने लगता है

यह बात पूरी तरह से गलत है कि पीरियड्स में आचार छूने से खराब हो जाता है। पीरियड्स और आचार का कोई संबंध नहीं है।

आचार को अगर सही तरह से ना रखा जाए, पूरी तरह तेल में ना डुबाया जाए या फिर बहुत ज्यादा सीलन में सही तरह से ढक्कन ना लगाकर रखा जाए तो भी खराब हो जाता है

यह कहना पूरी तरह से बकवास और अफवाह है कि पीरियड्स में आचार छूने से खराब हो जाता है।