क्या शहद कभी एक्सपॉयर होता है
सेहत के लिए शहद बहुत फायदेमंद है.
शहद में एंटीऑक्साइड सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
डेली एक चम्मच शहद खाने से कैंसर और हार्ट जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.
आइए जानते हैं क्या असली शहद कभी एक्सपायर होता है ?
मधुमक्खियों के शरीर से निकलने वाले खास तरह के एंजाइम से शहद का निर्माण होता है.
यह एंजाइम असली शहद में बैक्टीरिया पैदा करने से रोकता है.
इसलिए असली शहद कभी खराब नहीं होता है.
असली शहद में पानी की मात्रा बहुत कम होती है.
असली शहद में एंटीबैक्टीरियल पॉपर्टीज भी होती है.