क्या आप जानते हैं भारत में 91+ से ही क्यों शुरु होते हैं मोबाइल नंबर
आज के समय में मोबाइल हमारी जिदंगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कॉल करने से लेकर, इंटरनेट इस्तेमाल करने और मैसेज भेजने, पेमेंट करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन आपने कभी सोचा है भारत में हर मोबाइल नंबर 91+ क्यों लगा रहता है ?
91+ भारत का अंतरराष्ट्रीय कोड है जिसको अंतरराष्ट्रीय टेलीकम्यूनिकेशन कोड है.
ITU संयकुत राष्ट्र की एजेंसी है जो पूरी दुनिया में इंर्फोमेशन टेक्वोलॉजी से जुड़ी चीजों को तय करती है.
91 को़ड भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान है. इस कोड के बिना अंतरराष्ट्रीय कॉल संभव नहीं है.
1960 में ITU ने हर देश को एक खास कोड में बांटा और भारत को 91+ कोड मिला.
80-90 के दशक में भारत में मोबाइल फोन की एंट्री हुई. जिसने कम्युनिकेशन में क्रांति ला दी.
आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन मार्केट बन चुका है. 91+ जिसकी वैश्विक पहचान बन गया है.