क्या आप जानते हैं इंटरनेट पर अपलोड होने वाली पहली तस्वीर किसकी थी
इंटरनेट आज हमारी जिदंगी का अहम हिस्सा बन चुका है.
इंटरनेट की सहायता से हमें कोई भी जानकारी मिल तुरंत मिल जाती है.
कोई फोटो चाहिए तो भी हम इंटरनेट पर ही सर्च करते हैं.
क्या आपको जानकारी है इंटरनेट पर अपलोड होने वाली पहली तस्वीर किसकी थी ?
आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे.
इंटरनेट पर अपलोड होने वाली पहली तस्वीर एक बैंड ग्रुप की थी.
इस ग्रुप का नाम Les Horribles Cernettes था.
इस तस्वीर में चार महिलायें दिख रही हैं.
इस तस्वीर को CERN के कुछ कर्मचारियों ने तैयार किया था.