क्या आपको पता है भारत के पहले PCS  ऑफिसर कौन थे 

IAS की तरह PCS भी एक बड़ा पद होता है.

हर साल राज्य सरकार की ओर से  PCS का एग्जाम करवाया जाता है.

PCS का फुल फॉर्म होता है Provincial Civil Service.

आज हम आपको बतायेंगे कि भारत के पहले PCS अफसर का नाम क्या है ? 

 PCS पद के बारें में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है.

इस सर्विस को अंग्रेजों के द्वारा शुरु किया गया था.

PCS शुरु में ICS के अधीन प्रशासनिक सेवा थी.

भारत के पहले PCS  अफसर का सटीक रिकॉर्ड इतिहास में स्पष्ट नहीं है.

देश आजादी के बाद PCS अफसर को राज्य सरकार के अधीन कर दिया गया.