क्या आप जानते हैं भारत की पहली महिला रेसलेर कौन थी

कुश्ती की दुनिया में आपने गीता फोगाट जैसी महिला पहलवान का नाम सुना होगा.

क्या आप जानते हैंं भारत की पहली महिला रेसलेर कौन थी.

हमीदा बानो भारत की पहली महिला रेसलेर थी.

हमीदा बानो का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. 

हमीदा बानो की शुरु से ही कुश्ती में दिलचस्पी थी.

रेसलिंग की दुनिया में हमीदा को कोई पुरुष पहलवान भी नहीं हरा पाया.

हमीदा बानो साल 1950-50 के दशक की सबसे लोकप्रिय रेसलेर थी.

साल 1954 में एक मैच में जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी.

साल 1940 और 1950 में अपने करियर में 300 से अधिक प्रतियोगिता में हासिल की.

हमीदा बानो की तुलना उस वक्त अमेरिका की पहलवान अमेजॉन से होती थी.