क्या आप जानते हैं सबसे पहले किसने बनाई थी क्रिकेट बॉल
क्रिकेट पूरी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय खेल है.
ब्च्चों से लेकर बूढ़ें और जवान सभी क्रिकेट के दीवाने हैं.
बिना बैट और बॉल के क्रिकेट का खेल अधूरा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट की पहली बॉल किसने बनाई थी.
सबसो पहलो क्रिकेट दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में खेला गया था.
पहली बार क्रिकेट बॉल इंग्लैंड में ड्यूक परिवार के द्वारा बनाई गई थी.
क्रिकेट बॉल को 1760 से 1841 के बीच ड्यूक परिवार के द्वारा बनाया जाता था.
1780 में क्रिकेट सत्र में इस्तेमाल होने वाली पहली छह सीम वाली क्रिकेट बॉल बनाई गई थी.
फिर ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय ब्रांड ने क्रिकेट बॉल बनाना शुरु कर दिया.
अब दुनिया भर में खेले जाने वाले क्रिकेट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में बनी गैंद का इस्तेमाल किया जाता है.
भारत के मेरठ में सबसे अच्छी चमड़े की बॉल बनाई जाती है.