इसके पहले ये दर्जा ऑरिगॉन में स्थित डी रिवर को प्राप्त था. डी रिवर की लंबाई की बात करें तो ये 440 फिट है. जबकि रो नदी इससे भी काफी छोटी है
रो नदी की लंबाई केवल 201 फीट यानी 61 मीटर ही लंबी है. यही वजह है कि इसे दुनिया की सबसे छोटी नदी का दर्जा प्राप्त है.
रो नदी की लंबाई इतनी कम है कि इसेे पूरा आसानी से देखा जा सकता है, हालांकि कई सालों सेे स्थित इस नदी का महत्व भी अलग ही है