फ्लाइट में हर कोई टिकट बुक कराते वक्त अपनी सुविधानुसार ही सीट का चुनाव करता है
किसी को विंडो सीट पसंद होती है तो किसी को लेगरुम के पास वाली सीट.
आज हम आपको बतायेंगे कि फ्लाइट की कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित होती है.
फ्लाइट में सबसे ज्यादा सेफ पीछे वाली सीट होती है.
लेकिन बहुत कम लोग खुशी से इस सीट को पसंद करते हैं.
इंटरनेशनल रिसर्च रिपोर्ट में यह बताया गया था
इस रिपोर्ट में फ्लाइट की सबसे सेफ सीट के बारें में बताया गया था
साल 1989 में यूनाइटेड फ्लाइट 232 सिओक्स सिटी मे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
इस फ्लाइट में 269 लोग सवार थे जिनमें से 184 लोग दुर्घटना में बच गए.
जिंदा बचे हुए लोग फर्स्ट क्लास की पीछे वाली सीट पर बैठे थे.