क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब कौन सी है
बहुत लोगों को किताब पढ़ने का बहुत शौक है.
पूरी दुनिया में एक बड़ी संख्या में किताबे हैं.
आज जानते हैं दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब कौन सी है ?
वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट नाम की किताब दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब मानी जाती है.
इस किताब में कुछ हैरान करने वाले पेड़ पौधे बने हुए हैं.
इस किताब में बने हुए पेड़ पौधे धरती में लगे हुए किसी भी पेड़ पौधे से मेल नहीं खाते हैं.
इस किताब का नाम इटली के एक बुक डीलर वलफ्रिड वॉयनिक के नाम पर रखा गया है.
साल 1912 में
वलफ्रिड वॉयनिक ने इस किताब को कहीं से खरीदा था.
पहले इस किताब में बहुत पन्ने थे लेकिन समय के साथ इसके पन्ने खराब हो गए. अब केवल इसमें 240 पन्ने बाकी हैं.