क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है 

गर्मियों के मौसम में लोग फलों का खूब सेवन करते हैं. फल शरीर को तंदरुस्ती देते हैं

सभी लोगों के पसंदीदा फल अलग-अलग होते हैं. 

इनमें से कुछ फल बहुत सस्ते होते हैं. तो वहीं कुछ थोड़े से महंगे होते हैं. लेकिन इतने भी महंगे नहीं होते कोई उन्हें खरीदने से पहले बार-बार हिसाब किताब करें

क्या आपको पता है दुनिया में ऐसा भी फल है. जिसकी कीमत में आप एक बढ़िया सी चमचमाती कार खरीद सकते हैं

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे फल  युबारी खरबूजा की. इसकी कीमत लाखों रुपए में है

युबारी खरबूजा जापान के होक्काइडो द्वीप पर पैदा हुआ था. इसका नाम युबारी में ग्रीनहाउस के नाम पर रखा गया था. यह सामान्य खरबूजे से बेहद अधिक मीठा होता है.

इसकी कीमत की बात की जाए तो साल 2008 में दो युबारी खरबूजे 30,000 डाॅलर के बेचे गए थे. वर्तमान में इसकी कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपए है. जो उसे दुनिया का सबसे महंगा फल बनाती है