क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल कहां पर हैं 

पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक मॉल हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की पहली शॉपिंग मॉल के बारें में

दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल कहीं और नहीं बल्कि भारत में है

दिल्ली के मीना बाजार  को दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल कहा जाता है

इतिहासकारों का मानना है कि इस बाजार की शुरुआत मुगल काल में ही हुी थी. इस बाजार को हुमायूं ने आयोजित और अकबर ने इसका विस्तार किया था

मीना बाजार को महिलाओं के लिए बनवाया गया था. इस बाजार को छत्ता बाजार भी कहा जाता है

मुगल काल में मीना बाजार में केवल महिलायें ही दुकानदार होती थीं

इस बाजार में खूब भीड़ रहती है. यहां हाथ से बुनी हुई चादरें, पश्मीना शॉल, शोपीस बर्तन और शाही कटलरी के टुकड़े आसानी से मिल जाते हैं

इस तरह से दिल्ली का मीना बाजार दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल है