क्या आप जानते हैं रनवे को हिंदी में क्या कहते हैं
सभी ने कभी ना कभी फ्लाइट में तो जरुर सफर किया होगा.
फ्लाइट से यात्रा करने से ट्रेन की तुलना में समय की बचत होती है.
फ्लाइट टैकऑफ या लैडिंग जहां करती है उसे रनवे कहते हैं.
रनवे एक अंग्रेजी शब्द है जिसका इस्तेमाल सभी करते हैं.
लेकिन क्या आप रनवे का हिंदी नाम जानते हैं ?
बड़े-बड़े ज्ञानी को इसकी जानकारी नहीं होगी.
रनवे को हिंदी में विमान दौड़ पट्टी, विमान पट्टी या धावन मार्ग कहते हैं.