क्या आप जानते हैं ATM का पूरा नाम क्या है 

आज के दौर में पैसों की जरुरत पड़ने पर हम बैंक एटीएम में से जाकर पैसे निकाल  लेते हैं 

लेकिन कई सालों पहले एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं थी 

एटीएम का अविष्कार कैसे हुआ और इसका पूरा नाम क्या है इसकी जानकारी हम देंगे 

बता दें कि एटीएम का पूरा नाम ऑटोमेटेड टेलर मशीन है.

दरअसल, एटीएम एक कम्प्यूटरीकृत डिवाइस है, जो लोगों को को मानव टेलर की आवश्यकता के बिना विभिन्न बैंकिंग लेनदेन करने में सक्षम बनाता है.

पहली बार एटीएम जैसे ऑटोमेटिक बैंकिंग मशीन का अविश्कार साल 1939 में अमेरिकी आविष्कारक और बिजनेसमैन लुथर सिमजियन ने किया था.

लेकिन लोगों ने इस मशीन को स्वीकार नहीं किया जिसे बाद में हटाना पड़ा 

कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था.

साल 1987 में भारत में पहली बार एचएसबीसी ने इस मशीन को मुंबई में लगाया था