क्या आप जानते हैं जानवर शब्द का सही अर्थ क्या होता है
आपके मन में भी ये ख्याल जरुर आता होगा कि जानवर का अर्थ क्या होता है
जानवर नाम कैसे पड़ा
जानवर शब्द का अर्थ होता है कोई भी ऐसा जीव जो संवेदी हो और खुद चल सके.
हिंदी में जानवर जातिवाचक संज्ञा है.
इस शब्द से एक ही जाति के सभी जीवों का बोध होता है.
जानवर शब्द का इस्तेमाल 14वीं शताब्दी के शुरुआत में होने लगा था.
गैर मानव जाति के लिए यह शब्द प्रयोग किया जाता है.
जानवर शब्द लैटिन भाषा के शब्द ANIMALS से बना हुआ है.
इस शब्द का अर्थ होता है जीवित प्राणी.