474 किमी. लंबी ये नदी उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों से होकर गुजरती है. स्वर्ण रेखा और उसकी सहायक नदी करकरी की रेत में सोने के कण पाए जाते हैं
नदी में बहने वाले सोने के कणों का आकार चावल के दाने या उससे थोड़ा बड़ा होता है
इस नदी में सोना कहां से आता है, ये बात आज तक वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं. इस मामले में कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये नदी कई चट्टानों से होकर गुजरती है
इसी घर्षण के कारण सोने के कण इसके पानी में मिल जाते हैं. लेकिन ये उनका अनुमान है. नदी में सोने की सटीक वजह आज तक किसी को पता नहीं है