धरती पर आने वाले सबसे पहले जानवर का नाम क्या आप जानते हैं
धरती पर कई तरह के जानवर हमें दिखाई देते हैं.
आपके मन में भी ये सवाल जरुर आता होगा कि धरती पर सबसे पहले कौन सा जानवर आया था.
आज हम आपको बतायेंगे कि धरती पर आने वाले सबसे पहले जानवर कौन सा था
धरती पर आने वाले सबसे पहले जानवर का नाम कॉम्ब जेली है. ये समुद्र में रहता है.
कॉम्ब जेली डॉयनासोर से भी पुराना है.
कॉम्ब जेली 575 मिलियन साल पहले धरती पर आया था.
इस जानवर का वैज्ञानिक नाम टेनोफोरा है.
ये जानवर प्राचीन और जटिल जीव है जो आज भी समुद्र में पाया जाता है.