आपको भारत के पहले रेलवे स्टेशन का नाम पता है

भारतीय रेलवे हमारे देश की धड़कन है.

हर दिन करोड़ों लोग हमारे देश में ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं.

भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.

लेकिन क्या आप भारत के पहले रेलवे स्टेशन के बारें में जानते हैं ? 

भारत का सबसे  पहला रेलवे स्टेशन कौन से राज्य में स्थित है? 

भारत के पहले रेलवे स्टेशन का पुराना नाम बोरीबंदर था. 

अब इसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है.

इस स्टेशन का निर्माण 1853 में ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे GIPR ने किया था.

इस स्टेशन से पहली यात्री ट्रेन 1853 में बोरीबंदर से थाने तक चली थी.

बोरीबंदर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर विक्टोरिया टर्मिनेस भी किया गया था.

साल 1996 में विक्टोरिया टर्मिनेस का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन रखा गया.

साल 2017 में फिर इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनेस कर दिया गया.

ये स्टेशन मुंबई में स्थित है.