आप जानते हैं भारत के पहले होटल का नाम

भारत में एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल है. जहां पर शानदार सुविधायें मिलती हैं.

कई ऐसे भी होटल हैं जो अपने इतिहास के लिए मशहूर हैं.

आज हम आपको भारत के पहले होटल के बारें में बतायेंगे.

भारत का पहला होटल मसूरी में स्थित है.

इस होटल का नाम सेवॉय है.

साल 1838 में इस होटल को बनवाया गया था. उस वक्त केवल अंग्रेजों को ही इस होटल में प्रवेश दिया जाता था.

साल 1905 में कांगड़ा में भूकंप आया था जिससे होटल को नुकसान पहुंचा था.

साल 1907 में फिर से होटल को शुरु किया गया.

इस होटल में मोतीलाल नेहरु, जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी जा चुके हैं.