क्या आप जानते हैं भारत का पहला फाइव स्टार होटल का नाम
भारत में एक से बढ़कर एक आलीशान फाइव स्टार होटल हैं.
लेकिन क्या आप भारत के पहले फाइव स्टार होटल के बारें में जानते हैं जो आज भी लोगों की पहली पसंद है.
भारत का पहला फाइव स्टार होटल मुंबई में स्थित ताज होटल है.
16 दिसंबर, 1903 में 17 मेहमानों के लिए खुला 'ताज महल पैलेस' टाटा ग्रुप के फ़ाउंडर, जमशेदजी टाटा का सपना था.
होटल का नाम ताजमहल के नाम पर रखा गया था .
उस वक्त ताज होटल को बनवाने में 4 करोड़ 21 लाख का खर्च आया था.
ताज होटल भारत का एकमात्र होटल था, जहां बिजली की व्यवस्था थी
ये देश का पहला ऐसा होटल था, जिसे बार (हार्बर बार) और दिन भर चलने वाले रेस्त्रां का लाइसेंस मिला था.