क्या आप जानते हैं भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर का नाम
भारतीय महिलायें हर क्षेत्र में अपने नाम का परचम लहरा रही हैं.
बात चाहें आसमान में प्लेन उड़ाने की हो या फिर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने की.
आज हम आपको देश की पहली ट्रेन ड्राइवर से मिलवायेंगे.
भारत ही नहीं बल्कि सुरेखा यादव पूरे एशिया की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर हैं.
सुरेखा यादव का जन्म महाराष्ट्र में 2 सितंबर 1965 को हुआ था.
सुरेखा यादव ने सतारा में स्थित सेंट पॉल कन्वेंट हाई स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की.
सुरेखा यादव ने पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिया है.
साल 1987 में भारतीय रेलवे में उनका सलेक्शन हुआ. कल्याण ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग देने के बाद वो मालगाड़ी की लोको पायलट बनीं.
साल 2000 में ममता बनर्जी ने चार महानगरीय शहरों में लेडीज स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी जिसमें सुरेखा यादव चालक दल की सदस्य बनीं.
साल 2011 में सुरेखा यादव को मेल ट्रेन की पहली महिला ड्राइवर होने का खिताब मिला.