क्या आप जानते हैं KFC का फुल फॉर्म
KFC का फूड तो बहुत लोगों ने खाया होगा.
अब तो छोटे शहरों में भी इसके स्टोर खुल गए हैं.
नॉन वेजिटेरियन लोगों को KFC का चिकन फ्राई बहुत पसंद आता है.
लेकिन क्या आप KFC का फुल फॉर्म जानते हैं ?
KFC का फुल फॉर्म होता है
Kentucky Fried Chicken.
Kentucky Fried Chicken को KFC बोलने मे आसानी होती है.
इसके लोगो पर बने आदमी का नाम कोलोनल हारलैंड डेविड सैनडर्स है. ये अमेरिका के रहने वाले थे.