क्या आप जानते हैं AK-47 का फुल फॉर्म 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कहर पर पाया.

इस हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई. 

इस हमले में आतंकवादियों ने AK-47 का इस्तेमाल किया था.

आज जानते हैं AK-47 का फुल फॉर्म 

 AK-47 का फुल फॉर्म Avtomat Kalashnikova 1947

एवतोमैत कलाश्रिकोव रुसी भाषा का शब्द है, जिसमें Avtomat का मतलब स्वचालित राइफल होता है.

Kalashnikova का नाम डिजाइनर मिखाइल कलाश्रिकोव के नाम रखा है.

AK-47 को साल 1947 में डिजाइन किया गया था. 

पूरी दुनिया में आतंकी संगठन अवैध रुप से इस हथियार का इस्तेमाल करते हैं.